नई दिल्ली, एएनआइ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की चेतावनी के बावजूद सदन में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। इस क्रम में आज कांग्रेसी सांसदों ने सीमा पार करते हुए बलपूर्वक कागज छीनने का प्रयास किया जिसके कारण सात सांसदों को सत्र की शेष अवधि से निलंबित कर दिया गया। सदन के अध्यक्ष ओम बिरला सांसदों के इस व्यवहार से नाराज होकर दो दिनों से सदन भी नहीं आ रहे हैं।
लोकसभा में संसदीय प्रक्रियाओं के नियम 374 के तहत बलपूर्वक कागज छीनने वाले सात कांग्रेसी सांसदों को निलंबित कर दिया गया। निलंबित किए गए सात सांसदों में गौरव गोगोई, टीएन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बेन्नी बेहनन, मणिकम टैगोर, गुरजीत सिंह औजला हैं। इस सत्र की बची अवधि तक ये सात सांसद सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। दो दिन पहले ही सदन के अध्यक्ष ओम बिरला ने कड़ी चेतावनी दी थी कि यदि सांसद वेल में आकर हंगामा करते हैं तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा।