मानसिक रूप से बीमार युवक को किया परिजनों के हवाले
मानसिक रूप से बीमार युवक को किया परिजनों के हवाले

 


टिहरी। देवप्रयाग पुलिस ने मानसिक तौर पर परेशान एक युवक को नदी तट पर पकड़कर परिजनों के हवाले कर दिया। जंगलों मे छिपा युवक अचानक अलकनंदा में तैरने उतर गया था। पुलिस को युवक को पकड़ने मे काफी मशक्कत करनी पड़ी।

देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत ने बताया कि पुलिस को एक दाढ़ी वाले युवक के वन विभाग विश्राम गृह के रास्ते से अलकनंदा की ओर जाते हुए देखने की सूचना मिली। पुलिस के पहुंचने तक युवक अलकनंदा मे उतरकर तैरने लगा था। पुलिस उसको पकड़ने की कोशिश मे जुटी ही थी कि युवक अचानक बाहर निकल कर पास के घने जंगल मे चला गया। जंगल मे पूरे दिन काफी तलाश के बाद भी युवक नहीं मिला। अचानक उक्त युवक शाम को फिर अलकनंदा के तट पर दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को घेरकर किसी तरह उसे पकड़ लिया। मानसिक तौर पर परेशान 24 वर्षीय युवक ने अपना नाम अजय पुत्र सतीश निवासी बिल्केदार कीर्तिनगर बताया। सूचना पर थाने पहुंचे युवक के परिजनों ने बताया अजय की मलेथा मे वर्कशॉप है, और वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान होकर घर से भाग रहा है। परिजनों ने बताया कि अजय ने उन्हें फोन कर खुद के जंगल मे खोने की सूचना दी थी। जिसके बाद से वह उसे कीर्तिनगर के जंगलों में तलाशने मे जुटे थे।