मजदूरों को वितरित की खाद्यान्न सामग्री
उत्तरकाशी। लॉकडाउन के चलते पुलिस व विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग जगह-जगह मजदूरों व जरूरतमंदों को भोजन एवं खाद्य सामग्री वितरित कर रहे हैं। वहीं लॉकडाउन का पालन कराए जाने के साथ ही नगर एवं गांव के लोगों को कोरोना वायरस के खतरे एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने को लेकर जागरूक किया जा रहा है।
मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस के उपनिरीक्षक हरीश फर्त्याल के नेतृत्व में उत्तरकाशी शहर व ज्ञानसू में 20 मजदूरों को भोजन करा कर उन्हें खाद्यान्न सामग्री वितरित की। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने मजदूरों को लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को लेकर जागरूक भी किया। वहीं रेडक्रास समिति एवं सौम्यकाशी रोटरी क्लब के सदस्यों ने भटवाड़ी विकास खंड के गणेशपुर, नेताला, हीना, सौंज, भटवाड़ी, सुक्खी, धराली, मनेरी आदि गांव में आवश्यक सामग्री के साथ ही किसानों को पौध एवं बीज वितरण किया। इस मौके पर रेडक्रास के चेयरमैन अजय पुरी, शैलेंद्र नौटियाल, डा.महेंद्र पाल सिंह, कृष्णा बिजल्वाण, उपेंद्र सिंह जयाड़ा आदि मौजूद थे। इधर नगर क्षेत्र में व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश चैहान के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर क्षेत्र में मजदूरों को खाद्यान्न समाग्री बांटी। वहीं क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयवेद खान के नेतृत्व में सदस्यों ने नगर में तैनात पुलिस कर्मी व असहाय व्यक्तियों को चाय पिलाई।